महासमुंद नगर आवासीय कालोनी सघन चेकिंग मकान मालिक, किरायेदारों, खाली मकानों की तस्दीकी व सत्यापन

महासमुंद। महासमुंद नगर वासियों संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति बाहर से आकर किराये या अन्य तरीके से रहने वालों की चेकिंग हाउसिंग बोर्ड कालोनी महासमुन्द में निवासरत लोगो की चेकिंग हेतु अलग-अलग टीम गठित किया गया।


A और B दो टीमें बना कर टीम A संपूर्ण हाउसिंग बोर्ड कालोनी परसकोल और टीम B दीनदयाल आवासीय कालोनी रमनटोला महासमुन्द बल के द्वारा संयुक्त रूप से हाउसिंग बोर्ड कालोनी परसकोल व दीनदयाल आवासीय कालोनी रमनटोला महासमुन्द मे स्थापित एलआईजी, सिनियर एमआईजी, एचआईजी ईडब्लूएस, जूनियर एलआईजी, एलआईजी फ्लैट, ईडब्लूएस फ्लैट में निवासरत् लोगो को चेक किया गया।


जिनमें से 63 किरायेदार ,85 मकान मालिक एवं बाकी मकानों ताला लगा होना पाया गया। आस-पड़ोस से पुछताछ कर उनके मकान मालिक एवं किरायेदार की जानकारी ली गयी एवं पड़ोसियों को हिदायत दी गयी कि आते ही थाना आकर उपस्थिति दर्ज कराने बताया गया।


मकान मालिक एवं किरायेदारो को यह भी बताया गया अगर किसी भी प्रकार के कोई शरारती या असामाजिक तत्वो द्वारा शिकायत आती है तो तत्काल डाॅयल 112 या थाना सिटी कोतवाली मे सूचित करे । मकान चेकिंग के दौरान रहवासियों द्वारा अपनी समस्याओ को साझा किये।


Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली