अवैध मादक पदार्थ के साथ कसडोल में एक आरोपी गिरप्तार हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब पालीथीन में 40 नग जप्त





कसडोल । आरोपी राजू महंत पिता लतेल दास महंत उम्र 46 वर्ष साकिन महामायापारा कटगी, थाना कसडोल के कब्जे से  एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में रखा 40 नग पालिथिन में पैक हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब प्रत्येक में 180ml शराब भरी हुई कुल 7.200 बल्क लीटर कीमती 1400/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई आरोपी के विरूद्ध थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 233/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना में विशेष सहयोग कसडोल थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रभात साहू, एवं शिवकुमार लहरी आरक्षक कसडोल का रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश