महासमुंद विधानसभा युवाओ ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियो कार्याे से प्रभावित होकर 50 ने भाजपा हुवे शामिल
महासमुंद जनवरी 2023। महासमुंद विधानसभा के तुमगांव पंचायत के युवाओ ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियो एवं प्रधानमंत्री मोदी एवं पूर्व विधायक डाॅ. विमल चोपड़ा के कार्याे से प्रभावित होकर 50 से अधिक युवाओ ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया एवं संकल्प किया । जिनको पूर्व विधायक डाॅ0 विमल चोपडा़ ने भाजपा के गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया एवं भारतीय जनता पार्टी के विस्तार में पूरी निष्ठा एवं मेहनत के साथ कार्य करेंने की संकल्प लिया । राज्य की असफल कांग्रेस सरकार के द्वारा युवाओं को पिछले 4 सालों से अंधरे मे रखा, माँ गंगा की कसम पर विश्वास करके जिस जनता ने कांग्रेस को राज्य की सत्ता मे बैठाया वही राज्य की झूठी कांग्रेस सरकार ने माँ गंगा जी कसम का मान नहीं रखा। राज्य के प्रत्येक वर्ग को धोखे देने वाली कांग्रेस सरकार के विरोध में नवप्रवेशियो ने जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सरकार का विरोध किया ।
प्रवेश करने वालो में मुख्य रूप से अजय यादव , मिथलेश निषाद , देवेन्द्र साहू, गोपी यादव, दुर्गेश निषाद , विकास निर्मकर , वरूण यादव, तारेन्द्र निषाद, भारत यादव, लोकश यादव, सूरज यादव, आकाश साहू, रवि निर्मलकर , नरेन्द्र निषाद, हेमंत निषाद, विक्रम निर्मलकर , युवराज साहू, घनश्याम साहू, गुलशन निषाद, टेमन साहू, विजय साहू, गोविन्दा निर्मलकर , प्रितम साहू, नरेश निर्मलकर , डागेश निषाद आदि उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment