अवैध महुवा देशी 110 लीटर महुआ शराब

1. मुरलीधर मिरी पिता नेहरूलाल मिरी उम्र 18 साल बेल्डीहपठार थाना बसना महासमुंद

02. राकेश बारिक पिता सालिकराम बारिक उम्र 19 साल साकिन बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ.ग.

महासमुंद 5 जनवरी 2023 । दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 110 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब 02 नग मोटर सायकल HF डिलक्स बिना नंबर और प्लेटीना बिना नंबर को जप्त किया गया अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे थाना बसना में 02 प्रकरण में आब. एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही किया गया 

  

पहला मामला

मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोहका पानी टंकी के पास अवैध शराब परिवहन करते आरोपी मुरलीधर मिरी के पास एक खाखी कलर के बैग के अंदर रखे 07 नग प्लास्टिक झिल्ली में 05, 05 लीटर भरी कुल 35 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब और एक लाल रंग का मोटर सायकल बिना नंबर जप्त कर आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी। 

दूसरा मामला 

मुखबिर की सूचना पर ग्राम गिधली मोड मे अवैध शराब परिवहन करते आरोपी राकेश बारिक से एक छिंटदार बैग के अंदर 08 प्लास्टिक झिल्ली में प्रत्येक में 05, 05 लीटर 40 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब दूसरा छिंटदार बैग में अंदर 07 प्लास्टिक झिल्ली में प्रत्येक में 05, 05 लीटर 75 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब और एक मोटर सायकल प्लेटीना बिना नंबर को जप्त कर आरोपी के आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी ।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश