रेप, कत्ल पहले पति को मारा, फिर महिला से जंगल में किया कुकर्म, और नग्न अवस्था मे पेड़ पर टांग दी लाश
अंबिकापुर। दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते एसपी. भावना गुप्ता ने बताया कि दोनों हत्याओं को पूर्व पति ने बेरहमी से अंजाम दिया जिसे 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. छत्तीसगढ़ अंबिकापुर में डबल मर्डर केस का खुलासा हो गया है. एसपी भावना गुप्ता ने कत्लकांड का पर्दाफाश किया है. इस वारदात में मृतक महिला के पूर्व पति ही आरोपी है. महिला की दूसरी शादी से खफा पूर्व पति ने दोनों पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है.
आरोपी राकेश राजवाड़े बीती रात अपनी पूर्व पत्नी के घर पहुंचा था. जहां महिला को उसके नाम से पुकार कर दरावाजा खुलवाया. फिर घर में रखे डंडे से पति की हत्या कर दी. बच्चे को भी मारकर जख्मी कर दिया. बेरहम कातिल का मन इतने में नहीं भरा तो महिला को अपनी बाइक पर जबरदस्ती उठाकर जंगल ले गया जहां पहले महिला से रेप करने के बाद मार डाला
आरोपी राकेश राजवाड़े बीती रात अपनी पूर्व पत्नी के घर पहुंचा था. जहां महिला को उसके नाम से पुकार कर दरावाजा खुलवाया. फिर घर में रखे डंडे से पति की हत्या कर दी. बच्चे को भी मारकर जख्मी कर दिया. बेरहम कातिल का मन इतने में नहीं भरा तो महिला को अपनी बाइक पर जबरदस्ती उठाकर जंगल ले गया जहां पहले महिला से रेप करने के बाद मार डाला

Comments
Post a Comment