लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन सोसायटी रायपुर के द्वारा पोषण महा मनाया गया।



रायपुर। लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन सोसायटी रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वधान में रायपुर नगर निगम जोन 10 के अन्तर्गत बोरियां खुर्द नवरंग चौक में पोषण सप्ताह मनाया गया जिसमें स्थानीय पंजीकृत बच्चों के पालकों के द्वारा बहुत से छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाकर लाए गए। इस पोषण सप्ताह कार्यक्रम में उपरोक्त रूप में उपस्थित परम् सम्मानीय श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर जी नगर निगम रायपुर वार्ड क्रमांक 54 पार्षद सुरेश धीवर कांग्रेस कमेटी सचिव जिस पर पोषण आहार दिवस पर चर्चा। 


बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और सुविधाओं के लिए हर साल राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह मनाया जाता है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपने स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण युक्‍त आहार के प्रति सजग कर सकें। 1 सितंबर से 7 सितंबर तक हर साल एक सप्‍ताह तक मनाया जाता है। इन 7 दिन के दौरान लोगों को विटामिन, प्रोटीन और लवण के बारे में जाग्रत किया जाता है।


प्रत्येक वर्ष पोषण सप्‍ताह स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह मनाता है जिसमें इस अवधि के दौरान बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा और उनकी बेहतरी में उचित पोषण के महत्‍व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए एक सप्‍ताह का अभियान चलाया जाता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा हेतु उचित पोषण के महत्त्व के विषय में जन जागरूकता पैदा करना है। आज के स्वस्थ बच्चे कल का स्वस्थ भारत है। इनके बेहतर स्वास्थ्य का देश के विकास, उत्पादकता तथा आर्थिक उन्नति पर स्पष्ट प्रभाव पड़ता है।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली