भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश
महासमुंद। पूर्व विधायक डाॅ. विमल चोपड़ा के उपस्तिथि मे भाजपा शहर मण्डल कोषाध्यक्ष हनीष बग्गा एवं प्रकाश चंद पटेल (माखन) के नेतृत्व जिला कार्यालय में भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव की उपस्थिति में किया भाजपा प्रवेश किया एवं संकल्प लिया कि भारतीय जनता पार्टी के विस्तार में निष्ठापूर्वक एवं समर्पण से साथ आगामी चुनाव में भाजपा को लायेंगे।
प्रवेश करने वालो में हिमांशु शर्मा, युवराज शर्मा, हिमांशु देवांगन, देवगांधी, सुभम सिन्हा, सुरज मिर्चय , नोहर साहू, लाला साहू, देवा साहू, केदार साहू, उमाशंकर साहू लालाराम ध्रुव इत्यादि थे।

Comments
Post a Comment