वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय AC/ST कौशल विकास हेतु बकरी पालन प्रशिक्षण

महासमुंद 1 फरवरी 2023। दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत वेटरनरी पॉलिटेक्निक महासमुंद में नेशनल एसटीएससी हब, नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन, मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज, गवर्नमेंटऑफ इंडिया, वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कौशल विकास हेतु बकरी पालन विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किया गया जिसका समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण 28 जनवरी 2023 को किया गया।  


अवसर पर संस्था के डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया l इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ एस पी इंगोले, निदेशक शिक्षण दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग; मुख्य अतिथि डॉ आर के सोनवाने, कुलसचिव, दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग; अध्यक्ष, डॉ संजय शाक्य, निदेशक विस्तार सेवाएं एवं समन्वयक वेटनरी पॉलीटेक्निक दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय दुर्ग ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l समापन समारोह में डॉ गोविना देवांगन प्राचार्य वेटनरी पॉलिटेक्निक महासमुंद; डॉ अमित गुप्ता प्रशिक्षण समन्वयक पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय दुर्ग, देवेश कुमार गिरी सहायक प्राध्यापक वेटनरी पॉलिटेक्निक महासमुंद की गरिमामय उपस्थिति रही l

10 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गई l विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को व्याख्यान एवं ज्ञान प्रदान किया गया l प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के प्रायोगिक ज्ञान के लिए पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा दुर्ग के बकरी पालन इकाइयों का भ्रमण कराया गया l प्रशिक्षणार्थियों को क्षेत्र के उन्नतिशील बकरी पालकों के फार्म का भ्रमण कराया गया l जिसमें वास्तविक परिस्थितियों एवं परेशानियों से प्रेरणा प्राप्त हुई l 

समापन समारोह में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भेंट की गई l डॉ संजय शाक्य ने बकरी पालन को लघु एवं भूमिहीन किसानों के लिए आर्थिक आमदनी का साधन बताया l छत्तीसगढ़ में बकरी पालन को और बढ़ावा देने और प्रशिक्षण उपरांत इसको शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहित किया l डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नए सफर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी l डॉ एस पी इंगोले में बकरी के ओस्मानाबादी नस्ल को रोजगार की शुरुआत के लिए बेहतर बताया l पशुपालन से संबंधित व्यवसाय को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया l डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपरांत छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया l डॉ आर के सोनवाने ने बकरी पालन को कम लागत से अधिक मुनाफा प्राप्त करने का बेहतर रास्ता बताया l डॉ गोविना देवांगन ने बकरी पालन के लिए नस्ल का चयन, खानपान और प्रबंधन पर विशेष जोर देने के लिए कहा l पशुपालन के द्वारा आर्थिक आजादी प्राप्त करने के महत्व को बताया। कार्यक्रम में संस्था के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राचार्या डॉ गोविना देवांगन, सहायक अध्यापक डॉ देवेश कुमार गिरी, अंश कालीन शिक्षक डॉ ऋतु गुप्ता का विशेष योगदान रहा l डॉ देवेश कुमार गिरि ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की l

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश