सरईपाली में होगा खाद गोदाम का निर्माण खाद की कमी की समस्या होगी दूर

महासमुंद। महासमुंद विधानसभा के भटगांव के आश्रित ग्राम सरईपाली में खाद गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। आज सोमवार को ग्राम सरईपाली में खाद गोदाम निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। किसानों को होने वाली परेशानियों की ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान में रखते हुवे रबी और खरीफ फसल के जीवन में खाद की कमी की समस्या को दूर करने खाद का भंडारण बढ़ाने के लिए नए खाद गोदाम बनाए जा रहे हैं। खाद गोदाम निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि यहां खाद गोदाम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस दिशा में ग्रामीणों ने ध्यानाकर्षित कराया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए खाद गोदाम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई। 


खाद गोदाम निर्माण होने से किसानों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भूपेश सरकार को किसान हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि छग प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शपथ ग्रहण होने के दो घंटे के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया। बिजली बिल आधा किए जाने के निर्णय से लाखों परिवार लाभान्वित हुए। खेतीहर भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत सात हजार प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। इससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूषण साहू, हरखराम साहू, चैनसिंग दीवान, लक्षण दीवान, मनोहर दीवान, नारायण दीवान, नरेंद्र दीवान, दीनदयाल साहू, लेखराम साहू, बुधराम साहू, रैनसिंग, ज्ञानिक दीवान, डोमसिंग दीवान, टुमेश्वर दीवान, चैतराम दीवान, रितेश दीवान, भागवत दीवान, राधेश्याम दीवान, कुलेश्वर दीवान, ठाकुरराम दीवान, मोहित दीवान, सालिकराम, चमनलाल, हेमसागर पटेल, बल्दूराम दीवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली