अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए जिला चिकित्सालय ने प्रबंधन कार्यक्रम शुभारंभ

महासमुंद 19 जनवरी 2023। महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला चिकित्सालय महासमुंद में अति गंभीर कुपोषित बच्चों का प्रबंधन  ¼C&SAM) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री समीर पांडेय ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं को अपने शिशुओं की देखभाल के लिए शुरुआती समय से ही ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर नियमित रूप से स्वास्थ्य की जॉच एवं उपचार कराकर दवाईयां लेते रहना चाहिए। जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य तंदरूस्त रहे। गर्भवती माताओं द्वारा गरम एवं पौष्टिक आहार लेते रहने से उनके स्वास्थ्य एवं मानसिक स्तर अच्छा रहता है। इसके अलावा श्री पांडेय ने बढ़ते कुपोषण पर गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को जागरूक किया।  


उन्होंने बताया कि यूनिसेफ एवं महिला बाल विकास द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चों का प्रबंधन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में अति गंभीर कुपोषित बच्चों का प्रबंधन एवं कुपोषण के प्रति जागरूकता लाना है। इसके लिए अति गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं चिकित्सीय परीक्षण कर सामुदायिक प्रबंधन किया जा रहा है। जिन बच्चों में चिकित्सकीय जटिलता है। उन्हें पोषण पुनर्वास में भर्ती कर उचित उपचार एवं पौष्टिक भोजन, चिकित्सकां के निगरानी में किया जाता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने कुपोषण के प्रमुख कारणों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुपोषण से निजात पाने के लिए सबसे पहले ल�

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली