सोनापूटी में हुआ महिला कमेटी का गठन



महासमुंद बागबाहरा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला महासमुंद के द्वारा सामाजिक चेतना जागृत करने हेतु ग्राम सम्पर्क, गांव चलों युथ जोड़ों व महिला सशक्तिकरण के तहत समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अभियान हर सप्ताह शनिवार एवं रविवार को जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे जी, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री मती नीतू रानी सिंह बांधे , युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री तरुण व्यवहार जी के नेतृत्व में चलाई जा रही है। 



इस अभियान के तहत दिनांक 21 जनवरी 2023 शनिवार को ग्राम सोनपुटी में बैठक आहुत कर जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे व महिला प्रकोष्ठ के सक्रिय जिलाध्यक्ष श्री मती नीतु रानी सिंह बांधे के नेतृत्व व समाज के लिए समर्पित महिला शिक्षिका श्री मती तारा साय के विशेष सहयोग से जनजागरुकता तथा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा शिक्षा रोजगार संस्कृति हेतु की जा रही कार्यों की जानकारी देकर सामाजिक चेतना जागृत किया गया। 

उपस्थित माता बहनों व दीदीयो ने समाज के कार्यों में बढ़चढ़ भाग लेने के लिए ग्राम महिला कमेटी का गठन किया गया।

अध्यक्ष ज्योति डहरे, उपाध्यक्ष घशीन बाई, मीना ढीढी, सचिव प्रमिला धीतलहरे, कोषाध्यक्ष उषा टंडन सदस्य सुशीला डहरे, सीमा टंडन ,कुमारी महिलांग, तरनी धीतलहारे, अन्नू टंडन, नेहा डहरिया, रामबाई धीतलहरे, हेमलता डहरिया, हेमाबाई लहरे, टूकेशवरी , सुहानी टंडन, हरेलिया बाई, तेशा डहरिया

इस बैठक में प्रमुख रूप से कार्यकारिणी सदस्य रामकुमार गायकवाड,चिंता साय, युवा प्रकोष्ठ बागबाहरा के ब्लाक उपाध्यक्ष पुरन महिलांग व सोनुटंडन,मती कलामती,कौशिल्या एवं गांव के युवा बुजुर्ग उपस्थित रहे।।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली