रैली के द्वारा अमृत सरोवर के उपयोगिता का महत्व जन-जन तक पहुंचाया जिले में 75 स्थल चिन्हांकित

महासमुंद 27 जनवरी 2023। भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत गांवों में अमृत सरोवर के निर्माण एवं नवीनीकरण के उद्देश्य से ग्रामीणों को अवगत कराने तथा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के प्रति जागृति लाने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा मिशन अमृत सरोवर के तहत जनवरी से 15 अगस्त तक सूचना शिक्षा एवं संचार के तहत विभिन्न गतिविधि का आयोजन कर प्रचार-प्रसार के लिए  दीवार लेखन, बेनर, फ्लैक्स, पोस्टर प्रदर्शन एवं मुनादी कराएं। उपयोगकर्ता समूह की बैठकें, स्व सहायता समूह द्वारा डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान, रैली इत्यादि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें। 


मिशन अमृत सरोवर के परिपालन में विगत दिवस सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत परघनिया में मिशन अमृत सरोवर के तहत बैठक आयोजित कर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन विषय पर समूह चर्चा की गई। साथ ही दीवार लेखन, नारे, बेनर, फ्लैक्स बेनर का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग से होकर गांव में जागरूकता रैली निकाली। रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्व सहायकता समूह की महिलाएं, मनरेगा श्रमिक तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक सहित ग्रामीण जन उपस्थिति थे।



उल्लेखनीय है कि इसके तहत महासमुन्द जिला में 75 अमृत सरोवर का निर्माण तथा नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके अतिर। 

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली