अलग अलग प्रकरण के 5 वर्षो से फरार चिटफंड कम्पनी बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं सांई प्रकाश प्रापर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड के आरोपी गिरप्तार


थाना पटेवा में बी एन गोल्ड फर्म के विरुद्ध वर्ष 2018 में पंजीबद्ध अपराध में आरोपी निर्देशक गोपाल मानिकपुरी को किया गया गिरफ्तार

थाना खल्लारी में साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज फर्म के विरुद्ध वर्ष 2017 में पंजीबद्ध अपराध में आरोपी निदेशक धीरेंद्र बघेल को किया गया गिरफ्तार

महासमुंद। महासमुंद जिले में चिटफड कंपनीयों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही एवं फरार कंपनी डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की लगातार पतासाजी कर आज सफलता मिली दो आरोपियों को गिरफ्तार किया बी एन गोल्ड फर्म और साई प्रकाश प्रॉपर्टीज फर्म के डायरेक्टरों को गिरप्तार किया हैं। जिस पर से थाना पटेवा में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ प्रदेश के अलग-अलग जगहों में एवं अन्य प्रदेशों में भी निवेशकों से जमा राशि में अधिक ब्याज एवं साढे पाॅंच वर्ष में दोगुना राशि मिलने का प्रलोभन देकर कंपनी में एजेंटों के माध्यम से राशि जमा करवा कर धोखाधडी किया गया है।

चन्द्रशेखर देवांगन पिता नंदकुमार देवांगन ने थाना पटेवा महासमुन्द में लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों के द्वारा अधिक ब्याज एवं साढे पाॅंच वर्ष में दोगुना राशि देने के ऐवज में मुझसे 3,87,200/- रूपये लेकर बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी बंद कर फरार हो गया था। 

इसी प्रकार थाना खल्लारी में प्रार्थी कुलेश्वर साहू पिता संतराम साहू निवासी पचेडा थाना खल्लारी में चिट फण्ड कंपनी सांई प्रकाश प्रापर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड के डाॅयरेक्टर के विरूध्द दिनांक 22 जुलाई 2017 को अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। कंपनी के फरार धीरेन्द्र बघेल पिता कृष्णप्रताप थाना व्यौहारी, शहडोल मध्य प्रदेश को रायगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जिला जेल रायगढ निरूध्द किया गया। जिस टीम के द्वारा जिला न्यायालय महासमुन्द से प्रोडक्शन वारंट जारी करवा कर न्यायालय के अनुमति से थाना खल्लारी उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

टीम गठित छत्तीसगढ राज्य के सभी जिलो में एवं अन्य राज्यों में डायरेक्टरों एवं एजेंटों का मुखबिर लगाकर पता तलाश कर रही थी। कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि गोपाल दास मानिकपुरी को अपने गृह ग्राम कोरबा में देखा गया है जिस पर विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला कोरबा में जाकर उक्त डायरेक्टर का पता तलाश कर पकडा गया। उक्त कंपनी के बारे में पूछने पर बताया कि बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हूॅ। जिसे मौके पर गिरफ्तार किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली