नियमिति करण के मांगो को लेकर 5 दिवसीय हड़ताल से काम पर लौटे कर्मी

महासमुंद 21 जनवरी। शासकीय विभागों में कार्यरत  संविदा  कर्मचारी 16 जनवरी को कांग्रेस के 2018 में चुनावी जन घोषणापत्र में किए गए  वादे नियमितिकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सामूहिक हड़ताल की शुरुआत कर दी गई थी । 5 दिवसीय हड़ताल के पाचवे  दिवस में राज्य स्तर पर हड़ताल किया गया । जिसमेँ हजारो के तादाद में 33 जिलो के संविदा कर्मचारी  एकत्र हुए बूढ़ा तलाब से रैली निकाल अपर कलेक्टर मैडम को नियमिति करण का ज्ञापन मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन  सौंपा। 


21 जनवरी को प्रदेश स्तरीय हड़ताल में प्रस्थान हेतु संविदा कर्मचारियों द्वारा पदाधिकारियों को विजय तिलक कर विजय पताका सौपा गया सरकारी विभाग जैसे जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में काम काज के वजह से मरीजो को भटकना। सिर्फ सविदा कर्मचारी सभी विभागो में 50% के आस पास कर्म चारी काम कर रहे है। जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में  चिकित्सा अधिकारी ,सहायक चिकित्सा अधिकारी , फिज्यो थ्रेपीस्ट, , कंसल्टेंट, कौन्सलर, स्टाफ नर्स, फार्मसिस्ट,  डाटा एन्ट्री ऑफ़ रेटर,  आदि पदस्थ स्टाफ के कारण काम काज कारण ताला बंदी के स्थिति में था। जिसकी वजह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है उन्को काम कराया गया। और। गम्भीर स्थिति होने पर रिफर सेंटर बन गया।



स्थल पर ट्विटर एवं फ़ेसबुक के माध्यम से शासन प्रशासन को नियमितिकरण का हेसटेग किया गया था।

संघ के जिला संयोजक रामगोपाल खूँटे अभिषेक शर्मा एवं बी एल मिश्रा सहायक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि  वर्तमान कांग्रेस सरकार बनने के चार साल बाद भी 2018 के चुनावी जन घोषणापत्र में किए नियमितिकरण के वादे और हमारी मांगे पूरी नही की है, जबकि मात्र 1 वर्ष का  कम समय सरकार के पास शेष है। 

संघ के प्रवक्ता .ड्रॉ देवेन्द्र साहू..,श्री समीर तिवारी, चन्द्रहास सिन्हा व सुनील साहू., कोमल साहू ने बताया कि नियमितिकरण की मांग को लेकर 28 जिले के 40 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली