बेटा ने किया बाप का हत्या 01 साल बाद हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

ग्राम कोसरंगी में मृतक जनक राम साहू अंधे कत्ल का खुलासा।



महासमुंद। रायपुर राजधानी के थाना मौदहापारा में एक साल पहले पंजीकृत धारा 174 ज.फौ. के मृतक जनक राम साहू 55 वर्ष कोसरंगी थाना महासमुन्द का ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया था महासमुंद पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल को बारिकी से निरीक्षण किया गया। पी.एम. रिपोर्ट में अज्ञात आरोपी द्वारा किसी धार वस्तु से चोट पहुचाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना महासमुन्द अपराध दर्ज कर छोटी से छोटी जानकारी एवं परिवार संबंधि, भूमि बटवारा संबंधि एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया।

विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक का अपने पुत्र शंकर लाल साहू के साथ संबंध अच्छा नही था पैसा को लेकर अक्सर वाद विवाद होता रहता था। जिसके आधार पर पुलिस की टीम द्वारा संदेही शंकर लाल साहू को पुलिस पूछताछ करना प्रारंभ किया गया। जिस पर संदेही द्वारा पुलिस को मनगणत बाते कहकर बरगलाकर गोल मोल जवाब देना लगा। जिसे कडाई एवं बारिकी से पूछताछ करने पर पुलिस पूछताछ पर अततः टूट कर अपने अपराध को नही छीपा सका और अपराध करना स्वीकार किया। 

आरोपी के द्वारा बताया की मृतक जनक राम साहू अपने सायकल से पैसा निकालने के लिए महासमुन्द बैंक आया था शाम हो जाने कारण मोंगरा निवासी अपने भाई लखन साहू के यहा रूका वहा से अपने पुत्र शंकर लाल साहू को फोन लगवा कर लेने के लिए मोटर सायकल से बुलवाया फिर दोनो पिता पुत्र ग्राम कोसरंगी आ गये। 

आरोपी शंकर लाल साहू ने अपने पिता से जे.सी.बी. वाले को पैसा देने लिए 6000 रूपये मांग किया पिता के द्वारा पैसा देने से मना करते हुये आरोपी को डाटा फटकारा गया और पैसा देने से मना कर दिया मृतक जनक राम साहू दोपहर सायकल को लेने के लिए पैदल ही घर से ग्राम मोंगरा के लिए निकल गया। पैसा नही देने की बात लेकर आरोपी बहुत गुस्से में था पीछा करते हुवे गुरूकुल आश्रम कोसरंगी पहुंचा रास्ते में उसका पिता जनक राम साहू मिला आरोपी अपने मोटर सायकल को खडी करके धारदार चाकू से पीछे से कमर पर घोप दिया जनक राम साहू पीछे मुड कर देखा आरोपी को  तुझे देख लूंगा कहकर रोड की तरफ दौडा चाकू से वार से कुछ दूर जा कर गिर गया। आरोपी अपनी मोटर सायकल लेकर घर की तरफ निकल गया।

घर में चाकू पहने हुवे शट को घर के कमरे में रख दिया। फिर अपने दोस्त से करीबन 20-25 मिनट बात किया बात करने बाद पुनः आरोपी शकल लाल घटना स्थल पहुंचा उसी दौरान आरोपी को गाॅव के एक व्यक्ति ने फोन करके बताया तेरा बाप तेजबहादुर राईस मिल के पास गिरा पडा है उसके बाद आरोपी शंकल लाल साहू फिर से घर गया उसके बाद घटना स्थल तेजबहादुर राईस मिल पहुचा आरोपी एम्बुलेंस जरिये महासमुंद जिला हाॅस्पिटल ले गये जहाॅ से मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया जहाॅ मृतक की मृत्यु हो गया। 

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली