धनतेरस पर ग्रामीण ने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किसान नेता रहे मुख्य अतिथि



महासमुंद झलप। ग्राम जोबाकला मे धनतेरस के शुभ अवसर पर ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन रखा गया था जिसका शुभारंभ में बतैर अतिथि किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी शामिल हुआ। ग्रामीणों व आयोजक समिति पिंटू दिवान व सभी साथियों के द्वारा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया


इस प्रतियोगिता में टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के दौरान हर मैच काफी रोमांचक रहा। पुरुष वर्ग में शो मैच मुकाबला ग्राम जोबा कला टीम बच्चों के बीच हुआ, प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बतौर अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी ने संबोधित करते हुए विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया और इस छोटे से गांव में इस आयोजन तथा खिलाड़ियों को खेल का प्रतिभा दिखाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही हारे हुए टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, आगे और अच्छे से प्रेक्टिस करें और दुनिया को अपना जौहर दिखाने की बात कही। 

मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रकांत दीवान, वीणा दीवान, केके दीवान, खगेश दीवान, वेद प्रकाश दीवान, सुमन यादव, लीला किशोर दीवान, पिंटू दीवान, हलधर दीवान, धनंजय साहू रोहित यादव ,बृज मोहन पटेल, अत्यधिक संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण जन उपस्थित है

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली