खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है।

महासमुंद 26 अक्टूबर 2022। जिला कलेक्टर और नियंत्रक खाद्य औषधि प्रशासन विभाग कुंजाम के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी एसडीएम महासमुंद राकेश गोलछा के नेतृत्व में जिले में लगातार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है। 


त्यौहारी सीजन हो या सामान्य तिथि हर समय खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम लगातार निरीक्षण जांच के साथ साथ विधिक नमूने, सर्विलेंस नमूनों के अलावा चलित प्रयोगशाला टीम के माध्यम से जांच की जा रही है। यही कारण है कि पिछले 3 माह के रिकार्ड में महासमुंद जिला पूरे प्रदेश में विधिक खाद्य नमूना संकलन में पहले पायदान पर है। जबकि विगत 06 माह के रिकार्ड की बात करें तो भी विधिक खाद्य नमूना संकलन में महासमुन्द जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। महासमुंद जिले में अप्रैल 2022 से अब तक कुल 81 विधिक, 55 सर्विलेंस खाद्य नमूनों का संकलन किया गया है। विधिक नमूना में से 31 नमूना मानक, 02 नमूना अवमानक एवं 01 नमूना मिथ्याछाप स्तर का पाया गया है। शेष 47 नमूनों का रिपोर्ट अभी विभाग को अप्राप्त है। अवमानक खाद्य नमूना में ड्रीम एक्वा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर व कृष्णा राईस ब्रांड आयल है तथा मिथ्याछाप नमूना में स्प्राईट 1 ईयर है। 

चालित प्रयोगशाला के जरिये मौके पर ही कि गई खाद्य पदार्थों की जांच

जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं चलित प्रयोगशाला की टीम द्वारा खाद्य पदार्थो में मिलावट एवं रोकथाम हेतु राज्य चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला वाहन के माध्यम से अप्रैल-2022 से अब तक कुल 269 खाद्य नमूनों का संकलन किया गया। जिनमें से 247 नमूना मानक, 12 नमूना अवमानक व 10 नमूना मिथ्याछाप पाया गया। अवमानक व मिथ्याछाप नमूनों को मौके पर नष्ट कराया गया। इसी प्रकार अप्रैल 2022 से अब तक जिले में पदस्थ खाद्य सुर

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली