धनतेरस के एक दिन पहले करोड़ का सोना और नकदी पकड़ाया,


सरगुजा । धनतेरस से 1 दिन पहले सरगुजा पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध सोने के साथ नगद बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता बरामद की है । मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विष्णु कुमार ताशावर आहे विजय कुमार नामक युवक कोलकाता से अंबिकापुर के एक निजी होटल में आकर ठहरा हुआ है जिसके पास बड़ी मात्रा में अवैध सोना है पुलिस इस सूचना पर होटल कंचन के रूम नंबर 106 में पहुंचकर युवक से पूछताछ की तलाशी लेने पर काले रंग के बैंक के अंदर सोने के जेवरात व नगद बरामद किया। 

बरामद किए गया सोना 1 किलो 667 ग्राम बताया गया , जेवरात के संबंध में आरोपी से दस्तावेज मांगे गए लेकिन किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं करा सका। जब सोने की कीमत करीब एक करोड़ 15 लाख 76 हजार 136 रुपये बताई जा रही है जबकि 13 लाख  7 हजार 6 सौ रुपये भी बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि आरोपी सोने को खपाने के लिए अंबिकापुर आया हुआ था और दिवाली धनतेरस में इसे खपाने की बड़ी योजना थी ।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली