प्रदेश की खुशहाली के लिए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने सहा सोंटे का प्रहार

महासमुन्द। मिशन 2023 क्षेत्र ग्राम अछोली में गौरा-गौरी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर मनी साहू ने किसान नेता के हाथों पर परंपरा अनुसार सोंटे से प्रहार किया. लोक मान्यता है कि गौरा-गौरी पूजा के मौके पर सोंटे से प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है.


प्रदेश खुशहाली की कामना के लिए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं.अछोली  पहुंचकर किसान नेता तुषार ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दीप पर्व आप लोगों के जीवन को इसी तरह जगमग करता रहे. तुषार ने कहा कि हर बार आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी महसूस होती है और दिवाली का आनंद आप लोगों के साथ साझा कर मन हर्षित हो जाता है. उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर लोक परंपरा का आनंद लेना बहुत सुख देता है. आप लोगों के बीच हर बार आता हूं मुझे बहुत खुशी होती है.  मौके पर गौरा-गौरी की पूजा के साथ गली भ्रमण भी किया. गड़वा बाजा की सुमधुर ध्वनि के साथ अभूतपूर्व दृश्य अछोली में दिखा. लोकपर्व के अपूर्व उत्साह में पूरा  के साथ सरोबार दिखा. सारा गांव गलियों में उमड़ आया. उत्साह से भरे चेहरे, नृत्य करते लोग. दीपावली का लोक जीवन का अपूर्व आनंद, जिसने भी यह दृश्य देखा अभिभूत हो गया.

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली