कृषि पंपों के लिए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया सरलीकरण की मांग

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने किसान हितों को ध्यान रखते हुए कृषि पंपों के लिए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को सरलीकरण किए जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया है।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को पत्र प्रेषित कर बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान किसानों को कृषि पंप के लिए बिजली कनेक्शन लेने में असुविधाएं हो रही है। जिसमें कृषि पंपों को स्थाई बिजली कनेक्शन न दिया जाना और किसानों को कलेक्शन दिए जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाना प्रमुख है। उन्होंने पत्र में बताया है कि स्थाई कनेक्शन लाइन विस्तार का कार्य प्रोजेक्ट संभाग द्वारा किया जा रहा है जिसमें व्यवहारिक कठिनाईयां सामने आ रही है। अद्यतन जानकारी कार्यपालन यंत्री संचारण-संधारण के पास नहीं रहती है। जिससे किसानों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसी तरह किसानों के स्थाई बिजली पंप कनेक्शन का लक्ष्य भी हटाया जाना उचित होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रचलित स्थाई बिजली कनेक्शन प्रति एक परिवार दिया जा रहा है जिसे शिथिल करते हुए प्रति कृषि पंप कनेक्शन दिया जाना किसानों के हित में होगा। इसी तरह कृषि पंप स्थाई बिजली कनेक्शन लाइन विस्तारीकरण का कार्य कार्यपालन यंत्री से कराया जाना उचित है। इससे क्षेत्र में रोजगार भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली