शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार



महासमुन्द। शेरगांव पेट्रोल पंप के सामने खेत में काट पत्ती जुआ खेल रहे आरोपियों को महासमुंद के संयुक्त टीम ने जुआडियान रवि साहू पिता अनिल साहू ,सुमन साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू ,कमल चंद्रकार पिता भुखाउ राम चंद्रकार , हेमन्त निषाद पिता गोवर्धन निषाद , सोहन लाल साहू पिता विशाल राम साहू  देवप्रकाश साहू पिता दिनेश साहू के कब्जे से नगदी रकम 149400 रूपये सभी के मोबाईल 4 नग मोटरसायकल  जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध 207/23 धारा छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की संशोधित धारा 3(2) के तहत् कार्यवाही की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश