कंम्पनी मैनेजर से साराडीह मोड के पास हुई लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश
महासमुन्द 6 अप्रेल। महासमुंद परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर से साराडीह मोड के पास हुई लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश मुखबीर से सूचना मिली कि बलजीत उर्फ बाॅबी टंडन नयापारा शारदा मंदिर महासमुंद तथा अजय कुमार बांधे, सलीम कुर्रे नयापारा अछरीडीह और एक अन्य साथी को घटना दिन बिरकोनी औद्योयोगिक के आसपास घुमते देखा गया था। मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा बाॅबी, अजय, सलीम तथा उनके साथी तलाश में लगी पुलिस को बाबी और सलीम बिलासपुर सरकड़ा में बाॅबी के किसी रिस्तेदार के यहा होना पता चला।
संदेहीओं की तलाश में पुलिस आवास काॅलोनी सरकड़ा में दबिश देकर हुलिये के आधार पर दोनो संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ हेतु महासमुंद लाया गया। महासमुंद से बिलासपुर जानेे के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे पृथक पृथक बारिकी एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध कबूल किया दोनों ने अपने दो अन्य साथी अजय कुमार बांघे और एक अपराची बालक चारो मिलकर परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर से लूटकर रकम छिनकर भागना कबूल किया।
मास्टर माइंड अजय कुमार बांधे एक वर्ष पूर्व हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी में काम करना एवं कम्पनी के मैनेजर द्वारा अपने पास बैंग में नगदी रकम रखकर आना जाने की जानकारी थी. साथियों को बताया फिर सबने मिलकर प्रार्थी को लूटने का योजना बनाया और बाबी अपनी मौसी नीतू उर्फ नेहा बंजारे को जानकारी दिया। योजना अनुसार अजय कुमार बांघे, बाॅबी, सलीम तथा अपचारी बालक दो मोटर सायकल से परफेक्ट हर्बल ऑयल फैक्टरी के पास पहुचकर प्रार्थी के निकलने का इंतजार किये रात में मैनेजर घर जाने जैसे ही निकले बाॅबी और चौथा साथी एक गाड़ी में दूसरे मोटरसायकल मे अजय कुमार बांघे एवं सलीम कुर्रे बैठकर मैनेजर कर पीछा करते हुये पीछे पीछे चलने लगे।
साराडीह मोड़ के पास सुनसान जगह पाकर बाॅबी और बालक मैनेजर के मोटर सायकल पर अपना मोटर सायकल अड़ा कर घक्का देकर उसे गिरा दिये और अपनी मोटर सायकल वापस घोडारी कीे तरफ मोड लिये उसी दौरान पीछे से दूसरी मोटर सायकल में आ रहे अजय कुमार बांघे एवं सलीम कुर्रे प्रार्थी के पास आये और प्रार्थी के बैंग को छीनकर महासमुंद की ओर भागे। बाद में योजना के अनुसार तुमाडबरी बांधा महासमुंद के पास मिले और वहा पर काला रंग के बैंग खोलकर देखे जिसमें 10,80,000 रूपये नगदी रकम मिला।
जिसकों आपस में बटवारा कर अजय बांघे से 2,70,000 रूपयें, विधि से संघर्षरत् बालक से 35000 रूपयें, सलीम से 2,35,000 रूपयें एवं शेष रकम 5,25,000 रूपयें को बाॅबी अपने पास बटवारा कर रखा व खाली बैंग को बांध में फेंक कर अपने-अपने घर चले गये। बाॅबी द्वारा अपने हिस्से में मिलने रकम मे से 2,50,000 रूपयें को घर में छोड़कर घटना के दूसरे दिन योजना अनुसार बाॅबी अपने साथी सलीम के साथ शेष रकम 2,75,000 रूपयें को लेकर बिलासपुर गया जहां उसकी मौसी नेहा उर्फ नीतू बंजारे सा. बहतराई आवास कालोनी सरकड़ा बिलासपुर सरकंडा उनके रहने का व्यस्था करवाई और बांबी तथा सलीम नेहा उर्फ नीतू को 2,70,000 रूपयें दिये।
टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से आरोपी बाॅबी से 250000 रूपये, आरोपी अजय बांधे से 240500 रूपये, आरोपी सलीम से 200000 रूपये, विधि से संघर्षरत् बालक से 10000 रूपये आरोपी बाॅबी की मौसी नेहा बंजारे से 250000 रूपये लूट के नगदी रकम कुल 950500 रूपये जप्त किया गया एवं आरोपियों के द्वारा आना-जाना, खाना-पीना में 129500 रूपये को खर्च कर देना बताये।
आरोपियों के द्वारा प्रार्थी लूटे गये काले रंग के बैंग तथा बैंग में रखे रजिस्टर, पेन कार्ड, आधार कार्ड आदि को तुमाडबरी बांध तथा घटना में प्रयुक्त एक एच.एफ. डीलक्स CG04 NU 4820 व एक बिना नंबर काला रंग स्पेलैण्डर प्लस एवं 05 नग मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध क्रमांक 145/23 धारा 392, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही गई।


Comments
Post a Comment