शासकीय भूमि को अवैध मुरूम खनन पर ग्रामीणों और ग्राम पंचायत ने रोकने कलेक्टर को लगाया गोहर
महासमुंद 6 अप्रेल । शासकीय भूमि को अवैध रूप से मुरूम खनन करने की शिकायत ग्राम पंचायत मचेवा के शासकीय भूमि खसरा नं. 328, 325 / 1 रकबा क्रमशः 131 एवं 2.73 हेक्टेयर भूमि पर पुष्कर चन्द्राकर द्वारा अवैध रूप से मुरूम खनन किया जा रहा है।
पंचायत के माध्यम से अवैध रूप से मुरूम खनन करने से मना करने पर पुष्कर चन्द्राकर के द्वारा पंचायत का कोई औचित्य नहीं होने तथा अपनी मर्जी से बिना अनुमति य पंचायत प्रस्ताव के बिना ही खनन करने की बात कहकर पंचायत धमकाते हुए जो करना है कर लो कहकर धमकी दी
धमकी व अवैध मुरूम खनन पर रोक लगाने हेतु पंचायत में विशेष मीटिंग बुलाकर अवैध रूप से मुरूम खनन पर रोक लगाने तथा पुष्कर चन्द्राकर के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव पारित किया कर
कलेक्टर महोदय से निवेदन करते हुवें उपरोक्त बातों को गंभीरतापूर्वक लेकर चन्द्राकर के द्वारा अवैध मुरूम उत्खनन पर रोक लगाते हुए इसके विस्द्र देण्यानात्मक कार्यवाही करने का आदेश करने
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द को सादर सूचनार्थ, खनिज अधिकारी, खनिज शाखा महासमुन्द को आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर सूचनार्थ तथा अनुविभागीय अधिकारी, रा. महासमुन्द को आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर सूचनार्थ कार्यालय कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द को सादर सूचनार्थ करते

Comments
Post a Comment