पुलिस अधीक्षक ने साढ़े 3करोड़ के गांजा पकड़ने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र सें किया सम्मानित
महासमुंद। सरायपाली नेशनल हाईवे पर स्थिति बालसी पेट्रोल पंप के पास माजदा ट्रक में तरबूज के बीच छुपाकर भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुऐ मध्य प्रदेश ले जा रहे दो आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 10 क्विंटल 50 किलोग्राम 2,10,00,000 (दो करोड़ दस लाख रुपयें) गांजा बरामद किया गया और थाना सिंघोड़ा क्षेत्रांगर्तत नेशनल हाईवे 53 दिनेश ढ़ाबा गनियारीपाली में गांजा को मुर्रा बोरी के नीचे छिपाकर ले जाते मध्य प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सात क्विंटल कीमत एक करोड़ चालीस लाख रुपये जप्त किया गया है।
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। गांजा तस्कारी के दोनो मामलो में आरोपियों को पकड़ने मशरूका जप्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) द्वारा उनके कार्य की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन किया साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



Comments
Post a Comment