दादाबाड़ा में यज्ञस्थल बनकर तैयार, मारूति महायज्ञ की तैयारियों का लिया गया जायजा

महासमुंद। शहर के दादाबाड़ा में 6 अप्रेल से 10 अप्रैल तक श्री मारूति महायज्ञ होना है जिसे लेकर जोरशोर से तैयारी हो रही है। यज्ञस्थल के साथ ही राम कुटी व शिव कुटी बनकर तैयार वहीं प्रवचन के लिए डोम का निर्माण कराया जा रहा है। श्री मारुती महायज्ञ आयोजन समिति महासमुंद के सदस्यों के साथ आज शनिवार की सुबह यहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।  

गौरतलब है कि मारुती महायज्ञ आयोजन समिति महासमुंद के तत्वावधान में आगामी 6 अप्रैल को श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर भी तैयारियां अंतिम चरणों में है।  विधायक चंदाकर ने समिति के सदस्यों के साथ यज्ञस्थल दादाबाड़ा में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। यहां आर्कषक तरीके से राम व शिव कुटी के साथ ही यज्ञस्थल का निर्माण कराया गया है। वहीं प्रवचन के लिए भव्य डोम बनाया जा रहा है। जल्द ही डोम बनकर तैयार हो जाएगा। 


शहर के दादाबाड़ा में 6 अप्रेल से श्री मारूति महायज्ञ आयोजित है। कलश व जलयात्रा के साथ महायज्ञ का आगाज होगा। श्री मारूति महायज्ञ में मप्र जावरा के बालयोगी श्री विष्णु अरोड़ा मुख्य प्रवचनकर्ता होंगे। कलश यात्रा/ जल यात्रा 4 बजे प्रारंभ होगी एवं प्रतिदिन सुबह सात से 9 बजे तक पूजन, दस बजे से 12 बजे तक यज्ञ, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर दो बजे से चार बजे तक भजन कीर्तन, शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक प्रवचन व शाम सात बजे आरती का कार्यक्रम होगा।

समिति के सदस्यों ने बताया कि कलश जल यात्रा में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए शहर के वार्डों व गांवों में आमंत्रण दिया जा रहा है। कलश यात्रा में भगवान श्रीराम, हनुमान जी व भगवान शिव जी की आकर्षक झांकी रहेगी। इस दौरान जहां धुमाल एवं ज़बरदस्त लाइट डेकोरेशन रहेगा वहीं राउत नाचा की झलक भी श्रद्धालुओं को देखने मिलेगी। श्री मारुती महायज्ञ के समापन के दिन विश्राम यात्रा निकाली जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश