चोरी के 40 लाख सोने चांदी के अभूसनो के साथ दो आरोपी गिरिप्तार

महासमुन्द फरवरी 2023 । अवैध शराब मादक पदार्थ गांजा, सोना, चाॅदी एवं समस्त प्रकार की अवैघ तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही किया जा रहे आज महासमुन्द पुलिस को बड़ी सफलता मिली मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्तियों के द्वारा सराफा मार्केट गाॅंधी चौक में सोना-चांदी के आभूषण को बेचने के फिराक में है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदय के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना महासमुन्द की टीम को कार्यवाही कि।

गुरू नेताम 25 करण नेताम 24 भीमखोज और कसीबाहरा खल्लारी निवासी दोनों आरोपियों को सोने चांदी के साथ गिरिप्तार किया गया पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर तलाशी ली गई पास मे रखे लाल रंग थैली पर सोना जडित नाक, कान, गला में पहनने वाला समान भारी मात्रा में मिला  चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि रखे मिला  ओडिशा के किसी ज्वेलर्स वाले के पास से चोरी करना बताया

सोने के आभूषण कान की बाली,टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहॅू दाना, चैन, लाॅकेट, हार आदि वजनी लगभग 600 ग्राम कीमती करीबन 35,00,000/- रूपये एवं चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि वजनी लगभग 05 किलो ग्राम कीमती लगभग 3,50,000 रूपये एवं बिना नंबरी बजाज पल्सर कीमती लगभग 80000 रूपये कुल जुमला कीमती 39,30,000 रूपये को जप्त कर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध/ धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

 

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश