लंबित प्रकरणों का समय-सीमा जल्द निराकरण करे । अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार


महासमुंद जनवरी 2023।  समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा ने लंबित प्रकरणों का निपटारा शीघ्रता से और गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। बैठक में आगामी दिनों में ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली मानस गान प्रतियोगिता की आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में जिले से शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए सभी प्रकार की जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु खेल अधिकारी को निर्देश दिए। लोक सेवा केन्द्रों में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की संख्या को देखते हुए उसकी प्रतिदिन समीक्षा कर शीघ्रता से निराकरण करने को कहा।


इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के आयोजन के दौरान विधानसभावार किए गए घोषणा एवं निर्देशों का पालन निर्धारित समय में करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनसमस्याओं एवं जन शिकायतों के निराकरण तथा विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के समीक्षा के दौरान सभी जिला नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदी एवं मिलर्स द्वारा धान उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश