10 लाख के अंग्रेजी शराब 170 पेटी तस्करी महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही 3 आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद । पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि अवैध शराब को महासमुंद में लाकर खपाने भारी मात्रा में तस्करी करने लाया गया हैं सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना सरायपाली की टीम जो अवैध शराब एवं तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया टीम संदेही शराब तस्करों के गतिविधियां पर नजर रखकर मुखबिर से सूचना मिला कि गौटिया ढाबा का मालिक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा अपना ढाबा में बेचने हेतु ग्राम कुटेला लाल चंद मांझी के मकान कमरा में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण कर रखवाया है।
कुटेला के लालचंद मांझी के मकान में दबिश दिया गया एक कमरा के अन्दर भारी मात्रा में कार्टूनो में भरा हुआ अंग्रेजी शराब 170 नग कार्टून छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब मिला। आरोपी लालचंद माझी ने बताया कि उक्त शराब को गोटिया ढाबा का संचालक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा 2000 प्रति माह किराया पर उसके मकान पर रखवाना बताया। गोटिया ढाबा के संचालक अजित पटेल व अमित पटेल को पकडकर पूछताछ किया गया जिन्होने उक्त शराब अपने ढाबा में बेचने हेतु लालचंद माझी के मकान कमरा में अवैध रूप से रखवाना बताया तथा उक्त शराब संबंध कोई वैध कागजात नही होना बताया आरोपीगण के कब्जे से 170 कार्टून प्रत्येक कार्टून में भरा 48 नग अंग्रेजी गोवा व्हीस्की जप्त किया आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत थाना सरायपाली कार्यवाही की जा रही है।

Comments
Post a Comment