जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा ने खोपली धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

महासमुंद। भेखलाल साहू ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किसानों के द्वारा अपने खेत की धान को उपार्जन केंद्र पर ले जाकर बेच रहे हैं । कई सोसायटीयो  में किसानों के साथ विभिन्न प्रकार की समस्या देखने और सुनने को मिल रही है। खोपली सोसायटी में पहुंचकर किसानों से बात कर खरीदी के संबंध में चर्चा किया। बोरा की उपलब्धता ,धान की तौलाई के संबंध में जानकारी लिया सभी चीज सही मिला। अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे उन्हें किसानों को कोई प्रकार से दिक्कत न हो इस बात की सख्त हिदायत दिया गया।



Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश