काला चांवल का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्यात करने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार


महासमुंद लभरा खुद आशीर्वाद कालोनी ब्यापारी अनुपमा सेन महासमुंद में सेन एण्ड सेन आर्गेनिक फर्म काला चांवल का राष्ट्रीय स्तर पर आन लाईन आफ लाईन दोनो माध्यम से व्यापार करते है जिससे अंकित तोमर नाम के ग्लोबल ट्रेड बाजार विकाशपुरी दिल्ली का कर्मचारी बताया और क्रिसिल कंपनी का फर्जी सार्टीफिकेट बनाकर 28,47,600 रूपयें ठगी करने वाले को अंतराष्ट्रीय स्तर पर काला चावल का निर्यात करने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार 



स्वयं को ग्लोबल ट्रेड बाजार विकाशपुरी दिल्ली का कर्मचारी बन कॉल किया और सेन एण्ड सेन के प्रबंकध को बायर्स राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर दो विदेशी बायर्स क्रमश सोफिया डेविस एवं डेविड कार्मन नामक व्यक्तियों से सम्पर्क कराया और काला चांवल खरीदने के लिये सौदा कराया जो दोनो काल्पनिक बायर्स ने कंपनी से प्रबंधक से बातचीत करते हुये बताया कि उन्हे ग्लोबल ट्रेड बाजार से इनका नम्बर प्राप्त हुआ है और वह आपके काले चांवल को खरीदना चाहते है। जिसके लिये आपको यू एस पेटेंट नम्बर एवं एनओसी ,सीएसडी सर्टीफिकेट एवं उसके एनओसी तथा ग्लोबल ट्रेड सर्टीफिकेट देना होगा। इस हेतु सेन एण्ड सेन आर्गेनिक फर्म के प्रबंधक द्वारा आरोपी अंकित तोमर से बातचीत कर उपरोक्त दस्तावेजो के संबंध मे बताया तो आरोपी ने उसे प्रोसाहित करते हुये स्वयं दस्तावेज तैयार कराने की जिम्मेदारी लेकर दिव्य कम्युनिकेशन के प्रोप्राईटर विवेक तोमर को इसका मोबाइल नम्बर देकर बातचीत कराया। 

दिव्य कम्युनिकेशन की ओर से अतुल शर्मा नामक व्यक्ति ने बातचीत कर अपने दिव्य कम्युनिकेशन का पता एवं यश बैंक खाता धारक विवेक तोमर जो आरोपी का बड़ा भाई है तथा फेडरल बैंक खाता धारक आकाश शर्मा जो दिव्य कम्युनिकेशन विकाशपुरी दिल्ली में कर्मचारी है को सेन एण्ड सेन आॅर्गेनिक फर्म के प्रबंधक अमत्र्य सेन का मोबाईल नम्बर दिया और उपरोक्त खाता धारक आरोपियों ने वाट्सअप के माध्यम से अपना खाता क्रमांक फर्म को देकर क्रिसिल कंपनी का फेक सार्टीफिकेट बनाकर उक्त दस्तावेजो को वाट्सअप में कम्पनी के प्रबंधक अमत्र्य सेन को भेजा दस्तावेजो बनाने का 28,47,600 रूपयें लिया था। जिसमें से 18,20,000 रूपयें को आरोपी अंकित तोमर के आई.सी.आई.सी.आई बैंक में ट्रांसफर कर दिया, जिसका उपयोग आरोपी अंकित तोमर ने किया है।  

चांवल व्यापारी के साथ लाखो के ठगी होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु थाना कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया थाना महासमुंद से एक टीम उप निरीक्षक विनोद शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली रवाना किया गया। टीम दिल्ली में आरोपियों का पतासाजी और सायबर सेल की तकनीकी टीम को लोकेशन की अहम जानकारी मिली जिसके आधार पर दिल्ली में मौजुद टीम द्वारा थाना मोहन गार्डन दिल्ली पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर दबिश दिया धर दबोचा तत्काल अभिरक्षा में लेकर मोहन गार्डन थाना लाया गया।  मुख्य आरोपी काल्पनिक बायर्स एवं अन्य अभियुक्तो को सेन एण्ड सेन आर्गेनिक फर्म के प्रबंधक से सम्पर्क कराया है। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर ग्लोबल ट्रेड बाजार दिल्ली का कर्मचारी होना बताया और सेन एण्ड सेन फर्म के प्रबंधक का मोबाईल नं0 बी-टू-बी में रजिस्टर्ड होने से प्राप्त कर सम्पर्क किया स्वयं का यश बैंक खाता तथा फेडरल बैंक का खाता धारक आकाश शर्मा का खाता में प्रबंधक अमत्र्य सेन को वाट्सअप में भेजकर उपरोक्त दस्तावेजो के लिए 28,47,600 रूपयें को ट्रांजेक्शन कराया और आरोपी के खाते में तत्काल 18,20,000 को ट्रांसफर कर उपरोक्त आरोपियों ने योजनबद्ध तरिको से सेन एण्ड सेन फर्म से 28,47,600 रूपयें का धोखाधड़ी कर आर्थिक हानि पहुचाया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश