महासमुंद मिनी स्टेडियम में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रम
पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में अंजोर रथ को भी प्रदर्शित किया गया । इस अंजोर रथ में साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी तथा ट्रैफिक से संबंधित नियमों की जानकारी अंकित है, जिसे पढ़कर लोगों में जागरूकता का संदेश पहुंचा। पुलिस विभाग के स्टाल में प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को पुलिस विभाग द्वारा लांच किए गए वीडियो दिखाए गए जिसमें खाकी के रंग स्कूल के संग जिंदगी मिलेगी ना दोबारा का वीडियो जिसे कुछ समय पूर्व ही लांच किया गया था प्रदर्शित किया गया जिसे आम जनता द्वारा काफी सराहा गया एवं अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष उषा पटेल, जिलाधीश नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद चंद्राकर द्वारा सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया तथा प्रदर्शनी में लगाए गए पुलिस के सुरक्षात्मक उपकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी रक्षित निरीक्षक नीतीश आर नायर द्वारा प्राप्त की। पुलिस विभाग के स्टाल में सायबर सेल से सहायक उप निरीक्षक प्रवीण शुक्ला, आरक्षक अन्नू भोई, रक्षित केंद्र से प्रधान आरक्षक आर्मोरर कदम नाग, इरफान कुरैशी, रघुनंदन हरबंस हेमचंद्र पटेल एवं पुलिस बालमित्र रोशना डेविड आदि उपस्थित थे।




Comments
Post a Comment