खुड़खुड़िया जुवा खेला रहे आरोपियों को बागबाहारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
महासमुंद। बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे जुआ पर लगातार नजर रखी थी खुड़खुड़िया के माध्यम से जुवा खेला रहे आरोपियों को थाना बागबाहरा में जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया। खेमराज चन्द्राकर पवन चन्द्राकर और देवेंद्र चंद्राकार द्वारा नरतोरी गांव के आम गली में रूपये पैसो की हारजीत का दाव लगाकर खुड़खुडिया नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया।
आरोपियो को समय सदर में गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध कायम कर धारा 4(क) जुआ एक्ट विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर, प्र.आर. मोहन कुर्रे आरक्षक लालूराम ध्रुर्वे ,नुतेन्द्र साहू ,चुड़ामणी सेठ ,विरेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Comments
Post a Comment