सर्व समाज महासंघ ने की एससी एसटी ओबीसी वर्ग की आरक्षण बढ़ाने की मांग


रिक्त पदों को बैकलाग से भरने के भी मांग किया

महासमुंद। छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने 14 अक्टूबर को ,एसटी ,एससी ,ओबीसी वर्ग के आरक्षण में बढ़ोत्तरी सहित बैकलॉग पदों पर विशेष भर्ती की कार्यवाही को विधानसभा में पारित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम  जिला कलेक्टर को  ज्ञापन सौपा है, छत्तीसगढिया एसटी, एससी, ओबीसी सर्व समाज के पदाधिकारियों ने, छग राज्य में अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, व अन्य पिछड़ावर्ग को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण नही मिलने की तरफ ध्यानाकर्षण कराते हुए विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दिया कि कभी एक वर्ग के आरक्षण को बढ़ाकर कभी घटाकर आरक्षण का माख़ौल उड़ाया जा रहा है। 


छत्तीसगढ़ राज्य में एसटी, एससी, अन्य पिछड़ावर्ग की जनसंख्या बढ़ते क्रम में सबसे अधिक है जो सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ समाज है, सर्वसमाज के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति 16 प्रतिशत , अनुसूचित जनजाति का 32 प्रतिशत, और अन्य पिछड़ावर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने बाबत विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर अध्यादेश लागू करवाना चाहिए साथ ही तीनो वर्गों की रिक्त पदों पर बैकलॉग भर्ती करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जानी चाहिए विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय व सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामा की तरफ ध्यानाकर्षण करते हुए 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण लागू करने वाली तमिलनाडु, कर्नाटक,महाराष्ट्र,और झारखंड सहित अन्य राज्यो की तरह छत्तीसगढ़ में पिछड़ी हुई समाज की  शैक्षणिक, सामाजिक,और आर्थिक स्थिति को स्पष्ट बताये जाने की मांग भी की गई है। 


छत्तीसगढ़ राज्य में 10 प्रतिशत गरीब सवर्ण आरक्षण को बिना किसी सर्वे व आंकड़ो के बगैर लागू किये जाने भ्रामक बताते हुए कहा की छग में गरीब सवर्णो की सँख्या बहुत कम है वास्तविक सर्वे के साथ ही गरीब सवर्ण आरक्षण पुनः निर्धारित करने की मांग विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीगढिया सर्व समाज महासंघ के पदाधिकारियों और सदस्यो द्वारा की गई है छत्तीसगढ़िया (एसटी,एससी,व अन्य पिछड़ा वर्ग) सर्व समाज महासंघ द्वारा

जिला कलेक्टर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष बसन्त सिन्हा जिला महामंत्री रेखराज बघेल,पवन पटेल,कलार समाज जिलाध्यक्ष ईश्वर सिन्हा,मानिकपुरी समाज से रेशमदास मानिकपुरी, ओमकार दास,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मीना वर्मा,जिलाध्यक्ष यूथ प्रगतिशील सतनामी समाज तरुण व्यवहार,आदिवासी समाज से एडिशन ठाकुर,अशोक कुमार,लक्ष्मी साहू,सरपंच हेमन्त सिन्हा,आत्माराम मार्कण्डेय,अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश