साहू समाज ने किया सिख समाज के शोभायात्रा का स्वागत
महासमुंद। बागबाहरा नगर में सिख समाज के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भब्य रूप से शोभायात्रा ढोल नगाडा,आतिशबाजी के साथ पूरे शहर को भक्तिमय करते निकाली गई । पूरे शहर से लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुवे जगह जगह विभिन्न समाज के साथ ही विभिन्न संगठन के लोगो ने स्वागत कर सर्वधर्म समभाव की भावना को प्रदशित किये ।
साहू समाज ने भी इस शोभायात्रा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शहर के मध्य साहू समाज के द्वारा स्टाल लगाकर सामाजिक जन उपस्थित होकर पंच प्यारों का हार पहनाकर स्वागत कर आश्रीवाद प्राप्त किये । इस अवसर में प्रमुख रूप में तहसील अध्यक्ष भेख लाल साहू ,तहसील के सचिव देवेश साहू , धनराज साहू , पोख राज साहू , रामसिंह साहू , नेहरू साहू , डॉ लक्ष्मण साहू , परमानंद साहू , जनक साहू, भूषण साहू ,मनोहर साहू , लखन साहू , तुका साहू , जितेंद्र साहू ,पवन साहू , गिरजा साहू , दमयंती साहू विनोद साहू पवन साहू , किशन साहू , भाविक सार्वा , लाला साहू एवम अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे।



Comments
Post a Comment