पदयात्रा को सभी ग्रामों में मिला रहा है समर्थन : अशवन्त तुषार साहू

महासमुन्द विधानसभा।  मिशन 2023 का किसान नेता अशवन्त साहू तैयारी में हैं क्षेत्र में जगह जगह पदयात्रा कर ग्रामीणों मिल रहे समस्याओं का निराकरण में लगे हुवे हैं आज पदयात्रा दूसरा चरण ढाक से निकलकर झलप, पटेवा, तुमगांव होते हुए , महासमुंद कलेक्टर ऑफिस तक पदयात्रा विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपकर  किया जाएगा समापन : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी के नेतृत्व में #पदयात्रा के रूपरेखा तैयार करने के लिए गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा कर समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों से फोन कॉल में बात कर निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है और मांगा जा रहा है समर्थन। 


महासमुंद विधानसभा झलप पटेवा क्षेत्र ग्राम कोलपदर, अमोरी, ढाक, पतेरापली लखनपुर में पहुंचकर जनचौपाल को संबोधित कर ग्राम वासियों से समर्थन मांगा अशवन्त तुषार साहू

1. सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सुनिश्चित करें.

2. वन अधिकार मान्यता कानून आदिवासी व गैर आदिवासी समाज काबिज लोगो को मालिकाना हक दिया जाये.

3. गांव के रोड रास्ता पक्की सड़क निर्माण.

4. 20- 25 साल से आधिक काबिज घर पर मुख्यमंत्री आबादी पट्टा मांग.

5. 60 साल के अधिक बुजुर्गा व विधवा पेंशन सरकार की घोषणा पत्र के मुताबित1500 महिना व फिर से सर्वे करके लाभार्थी को पेंशन देने की मांग.

6. प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े घर का पुरा पैसा दो व फिर से सर्वे करके का लाभार्थी को आवास योजना के लाभ देने की मांग.

7. सरकार की घोषणा पत्र के मुताबित 2 साल का बकाया बोनस देने की मांग.

8. ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम के विभिन्न समस्याओं पर मांग ?

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश