बोलेरो पिकप वाहन में 49 कार्टूनो में अवैध फटाका वहां के साथ दो गिरफ्तार
महासमुंद। पुलिस अधीक्षक, महासमुन्द द्वारा जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना, चैकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार राजकीय एवं राष्ट्रीय राज्य मार्गो पर बल तैनात संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही हैं।
सीमावर्ती राज्य ओडिशा के रास्ते अवैध फटाका का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर सायबर सेल की टीम तथा थाना सिघोंडा की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 के नाकेबंदी कर मुखबीर से बताएं अनुसार बोलोरो वाहन CG 04 NW 3826 को रेहटीखोल चेक पोस्ट सिंघोडा के पास रोक कर तलासी में 02 हरीश कुमार सोनकर पिता शंकरलाल सोनकर उम्र 32 वर्ष सोनकर पारा भाठागांव रायपुर (2) केशव राम सोनकर पिता स्व. द्वारिका सोनकर उम्र 32 वर्ष मंदिरपारा भाठागांव रायपुर के निवासी गिरफ्तार किया गया पीछे ट्राली कार्टूनों से भरा विभिन्न प्रकार के फटाका को जप्त कर कार्यवाही किया गया
आरोपियों के पास कोई वैद्य दस्तावेज नही था कब्जे से 1- 25 नग खाखी कार्टून के अंदर 498 डिब्बा ROCK SHOW SUNSHINE स्काई फटाका 24 कार्टून में 20-20 डिब्बा एवं 01 कार्टून में 18 डिब्बा कुल 498 डिब्बा फटाका कीमति 9,56,160/- रूपये तथा बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक CG 04 NW 3826 कीमति 5,00,000/- रूपये व नगदी रकम 11,800/- रूपये कुल जुमला कीमति 14,67,960/- रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिघोंडा में अपराध क्रमांक 101/22 धारा विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9B(1)(A)(B), 286 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिघोंडा निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी उनि. संजय सिंह राजपूत प्रआर. महेन्द्र साहू आर. हेमन्त नायक, चन्द्रमणी यादव, जितेन्द्र बाघ, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, मनोहर साहू, विरेन्द्र बाघ, जैकी प्रधान तथा थाना सिघोंडा पुलिस टीम के द्वारा की गई है।


Comments
Post a Comment