निको करेगी 15 दिनों के अंदर बेरोजगार युवाओं की भर्ती, 7 पंचायत के युवाओं से मांगा 15 दिनों का समय


नारायणपुर छोटेडोंगर। आमदई खदान में लौह अयस्क खनन कर रही जायसवाल निको व प्रभावित 7 पंचायतों के युवाओं द्वारा माइंस में युवाओं की भर्ती न करने को लेकर पिछले पांच दिनों से काफी खींचातानी चल रही है पिछले पांच दिनों से प्रभावित सात पंचायत के बेरोजगार युवाओं द्वारा भर्ती को लेकर लगातार बैठक की जा  रही थी । शुक्रवार व शनिवार को दो दिनों के बैठक के बाद आखिरकार निको कंपनी के प्रबंधक एच एन झा ने युवाओं से  भर्ती को लेकर 15 दिनों का समय मांगा  है। वहीं जब प्रबंधक से पुछा गया कि कितने युवाओं की भर्ती की जाएगी तो कहा गया कि अभी संख्या तय नहीं की गई है। बता दें किआमदई खदान में हर तीन महिने में बेरोजगार युवाओं की भर्ती करने की बात से मुकरने के बाद से युवाओं में काफी नाराजगी थी । स्थानीय बेरोजगार युवाओं द्वारा भर्ती को लेकर बैठक कर  निको पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था ।

भर्ती में धौड़ाई ग्राम पंचायत के युवाओं को प्राथमिकता नहीं मिलने से युवाओं में नाराजगी

दो दिनों तक चले इस बैठक में छोटेडोंगर सहित प्रभावित 7 पंचायतों के युवाओं के साथ ही धौड़ाई ग्राम पंचायत के भी युवा भी मौजूद थे ।धौड़ाई के युवाओं ने प्रभावित 7 पंचायतों के युवाओं व निको कंपनी प्रबंधक से आग्रह किया कि भर्ती में धौड़ाई ग्राम पंचायत के युवाओं को भी प्राथमिकता दी जाए परन्तु स्थानिय युवाओं ने ऐ कहते हुए मांग को ठुकरा दिया कि प्रभावित 7 पंचायतों में से मढ़ोनार,व तालागांव के एक भी बेरोजगार  युवाओं की अभी तक भर्ती नहीं की गई है ऐसे में पहले स्थानीय यूवाओ की भर्ती होगी उसके बाद धौड़ाई ग्राम पंचायत से भर्ती ली जाएगी।इस निर्णय से धौड़ाई के बेरोजगार युवाओं में काफी नाराजगी है ।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश