महासमुंद से तीन दिन पहले अपहृत 12 वर्षीय बालिका सिटी कोतवाली रायपुर से बरामद


महासमुंद। महासमुंद सिटी कोतवाली थाना में नयापारा निवासी महिला ने अपने 12 साल की लड़की का अपहरण होने की रिपोर्ट 1 नवम्बर को दर्ज कराई थी जिसे सकुशल कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के साथ बालिका को बरामद कर लिया है। 12 वर्षिय नाबालिक लड़की को बद नियति से नागेश धीवर अपहरण कर अपने साथ 3 दिन तक रायपुर के आसपास रिस्तेदारों के गांव, घर में घूमता रहा। लगतार रिस्तेदारों के घर महासमुंद पुलिस के रेड कार्यवाही से घबराकर सिटी कोतवाली पुलिस रायपुर को सरेंडर किया तथा सूचना पाकर महासमुंद पुलिस अपहरणकर्ता और नाबालिक बालिका को अपने कब्जे में लिया। 

सिटी कोतवाली महासमुंद कुमारी चंद्राकर से मिली जानकारी अनुसार 1 नवंबर को 12 साल की लड़की नयापारा निवासी ट्यूशन क्लास जाने के लिए निकली थी, तभी 23 वर्षी अपहरणकर्ता नागेश धीवर नयापारा निवासी ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया 3 दिन तक लड़की को रायपुर जिले के आसपास गांव में घुमाता रहा। अपहरणकर्ता अपने कुछ रिश्तेदारों के यहां भी नाबालिक लड़की को लेकर पहुंचा था, जिसकी सूचना महासमुंद सिटी कोतवाली को मिली कुछ स्टॉप के साथ रिश्तेदारों के घर दाबिस दिया गया लेकिन बरामदगी नही हुवा उनके रिश्तेदारों को समझाइश देकर  आरोपी लड़के को लड़की के साथ सकुसल सरेंडर करने को कहा गया तथपश्चात रायपुर पुलिस को सरेंडर किया।  

अपहरणकर्ता के साथ 12 वर्षीय लड़की को सकुशल रायपुर पुलिस महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 363 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश