महासमुंद से तीन दिन पहले अपहृत 12 वर्षीय बालिका सिटी कोतवाली रायपुर से बरामद
सिटी कोतवाली महासमुंद कुमारी चंद्राकर से मिली जानकारी अनुसार 1 नवंबर को 12 साल की लड़की नयापारा निवासी ट्यूशन क्लास जाने के लिए निकली थी, तभी 23 वर्षी अपहरणकर्ता नागेश धीवर नयापारा निवासी ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया 3 दिन तक लड़की को रायपुर जिले के आसपास गांव में घुमाता रहा। अपहरणकर्ता अपने कुछ रिश्तेदारों के यहां भी नाबालिक लड़की को लेकर पहुंचा था, जिसकी सूचना महासमुंद सिटी कोतवाली को मिली कुछ स्टॉप के साथ रिश्तेदारों के घर दाबिस दिया गया लेकिन बरामदगी नही हुवा उनके रिश्तेदारों को समझाइश देकर आरोपी लड़के को लड़की के साथ सकुसल सरेंडर करने को कहा गया तथपश्चात रायपुर पुलिस को सरेंडर किया।
अपहरणकर्ता के साथ 12 वर्षीय लड़की को सकुशल रायपुर पुलिस महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 363 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Comments
Post a Comment