राशन कार्डधारियों की शिकायत पर निरीक्षक करने वार्ड 10 पंहुचे पार्षद
महासमुन्द। गरीबी रेखा राशन कार्डधारियों की शिकायत वार्ड क्र. 10, 2 के द्वारा किया गया वार्ड 10 के पार्षद देवीचन्द राठी ईमलीभाठा स्थित सार्वजनिक राशन दुकान पर निरीक्षण करने पहूंचे। राशन दुकान के सेल्स मेन से जानकारी ली गई की लोगों की शिकायत है नवम्बर माह के मुफ्त राशन के अलावा केन्द्र सरकार के द्वारा 5 किलो प्रति व्यक्ति अतिरिक्त मुफ्त राशन दिसम्बर माह तक देने की घोषणा का राशन नही दिया जा रहा है। प्राथमिक राशन कार्ड पर गुमराह करते हुये 3 किलो प्रति व्यक्ति देने की बात वार्डवासियों द्वारा बताई जा रही है। कुछ लोगों को केन्द्र सरकार का मुफ्त राशन बिल्कुल भी नही दे रहे है।
सेल्स मेन को वार्ड पार्षद देवीचन्द राठी के द्वारा हिदायत दी गई कि जनता की शिकायत बर्दास्त नही होगी। केन्द्र सरकार द्वारा दिसम्बर माह तक 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन दिया जा रहा है अक्टूबर माह का राशन आबंटन आने के बाद उस राशन को भी दे। सेल्स मेन ने बताया की अब वन नेशन वन कार्ड के तहत राशन कार्डधारी राशन कही से भी ले सकते है। राशन कार्डधारीयों के लिए राहत होगी वे अब अपने निकट के सेंटर मे राशन प्राप्त कर सकते है। खाद्य विभाग ने प्राथमिक अंत्योदय राशन कार्ड मे कितना - कितना राशन नवम्बर दिसम्बर माह मे मुफ्त मिलेगा इसकी सारिणी जारी की है। उस सारणी मे अवलोकन के बाद ही गरीबी रेखा के राशन कार्डधारी राशन ले अगर उससे कम दिया जाता है तो प्रशासन को शिकायत करे। अधिकारी अगर सुधार नही करेंगे तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
नगरीय क्षेत्र मे नगरपालिका को भी चाहिए कि षहर के सभी वार्ड में मुनादी कराया जावे ग्रामिण क्षेत्र मे पंचायत को मुनादी करानी चाहिए खादय निरीक्षक जी षर्मा से दुरभाष पर चर्चा हुई उन्होने कहा कि अक्टूबर नवम्बर दिसम्बर तीनो माह के राषन मे अतिरिक्त 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति मुफत में दिया जाना है तथा राषन दुकानो में खादय विभाग द्वारा जारी सुची जिसमे राषन वितरण में पुरे विसतार से जानकारी दी गई है उसे कार्डधारियो कि सुविधा व राषन दुकानदारो की मनमानी रोकने के लिए प्रकाषित भी किया जाना है लेकिन राठी ने बताया कि षहर के किसी भी सार्वजनिक राषन वितरण दुकान में सूंची प्रकाषित नही की गई है! सभी राषन दुकानों मे सुंची का प्रकाषन षीघ्र कराया जाये

Comments
Post a Comment