छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दिवाली के पहले बड़ा गिफ्ट मिला


महासमुंद। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दिवाली के पहले बड़ा गिफ्ट मिल गया है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता  5 प्रतिशत और बढ़ा दिया है. इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 33 प्रतिशत हो जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर दिया है.  सरकार ने दिवाली से पहले ही महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है.

कर्मचारियों में खुशी की लहर

वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर कर अब 33 प्रतिशत कर दिया है. इससे राज्य के कर्मचारियों में खुशी की लहर है.राज्य सरकार की तरफ आदेश जारी होते ही छत्तीसगढ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करते हुए कहा है कि आज महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाया गया है. इससे दो दिन पहले 7वें वेतनमान का एरियर भी जारी किया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद करता हूं. डॉ रश्मि ने आगे कहा कि कहा कि सभी समाज एवं वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिले और वह सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो, यह हमारी प्राथमिकता है।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश