बोरियखुर्द में विन्दावन व्यासपीठ से आई सूश्री स्वर्णिम दीदी द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण का कथा वाचन


रायपुर। सगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह एवं रसमय 9 से 17 अक्टूबर तक बोरियाखुर्द सामुदायिक भवन नवरंग चौक में हो रही है, इस श्रीमद भागवत महापुराण वृंदावन व्यासपीठ से आई स्वर्णिम दीदी कथा वाचन कर रही है, अपने गुरु श्री कृपालु जी महाराज के 100वाँ जन्म उत्सव एवं सरदपुर्णिमा के अवसर पर कथाएं व सनातन धर्म का प्रचार कर रही हैं।

कथा वाचन का विशेषता यह कि स्वर्णिम दीदी श्रीमद भागवत महापुराण के साथ- साथ धार्मिक ग्रंथों, वेद पुराण, गीता, भागवत के मध्यम से बता रही है, की कैसे दुख की दुनिया में अपने जीवन को सफल बनाय और जीवन की आनंद ले ।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश