विधायक ने सड़क डामरीकरण, पुल पुलिया निर्माण का किया भूमिपूजन


महासमुंद। विधायक विनोद चन्द्राकर ने नाबार्ड योजनांतर्गत बोरियाझार कोसरंगी मार्ग डामरीकरण तथा पुल-पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया गया और ग्राम कोसरंगी में साहू समाज के भवन के लिए तीन लाख की लागत से टिन शेड का निर्माण के लिए स्वकृति दिलाया अब गांव में टिन शेड कराया जाएगा। विधायक निधि से उक्त निर्माण के लिए राशि दी गई। जिस पर ग्राम पंचायत कोसरंगी में आयोजित कार्यक्रम में साहू समाज के लोगों ने साल व श्रीफल से सम्मान किया। 

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश