साल्हेभाठा के दशहरा में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए भेखलाल साहू
महासमुंद। खल्लारी विधानसभा के ग्राम साल्हेभाठा में जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा भेखलाल साहू दसहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुव सामिल हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामनवमी के दिन दशहरा का कार्यक्रम रखा गया। रावण वध के पश्चात लीलामण्डली में छतीसगढ़ की सांस्कृतिक नाचा का कार्यक्रम ग्रामीणों के द्वारा रखा गया था । कार्यक्रम देखने दर्शक की उपस्थिति अधिक संख्या में रही। अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यह दशहरा का पर्व असत्य पे सत्य की ,बुराई में अच्छाई की जीत का संदेश लेकर आता है।
श्री राम जी रावण वध करके पूरे समाज को अंहकार से दूर रहकर सभी मानव के प्रति सम्मान के भाव रखने को प्रेरित करते है। इंसान को भी अपने अंदर में छुपे अंहकार , बुराई को त्यागकर सत्य के राह में चलकर लोगो की भलाई करते रहना चाहिए। ग्रामीणों के द्वारा शिल्पा देवांगन को डिप्टी कलेक्टर एवं डिगेश देवांगन को जिला आपकारी अधिकारी के पद पर चयन होने के कारण मंच में सम्मानित किया गया क्योंकि दोनों इसी ग्राम के बेटा और बहू है । इस कार्यक्रम में शिल्पा डिगेश देवांगन डिप्टी कलेक्टर ,डिगेश देवांगन जिला आपकारी अधिकारी ,लक्ष्मीचंद देवांगन पशु चिकित्सक , लखन लाल देवांगन वरिष्ठ समाज सेवी , प्रीतम साहू , वरिष्ठ नागरिक ,गोकुल निषाद ,सुदे राम निषाद ,संतराम साहू ,विमल साहू ,लालतु साहू ,झाड़ू राम साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Comments
Post a Comment