विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी में पर्यन्त तक नियमित स्टाफ की नियुक्ति करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
महासमुंद :- वितरण केन्द्र बिरकोनी के अंतर्गत आने वाले ग्रामों जैसे घोड़ारी, बिरकोंनी, बरबसपुर, बड़गांव, अछरीडीह, नयापारा, परसवानी, कांपा, खट्टीडीह, बेलसोंधा, मुढ़ेना, नांदगांव, आदि के उपभोक्ताओं को विद्युत कार्यालय संबंधी कार्य यथा बिल भुगतान, विद्युत् बिल में सुधार, नये कनेक्शन आदि कार्यों हेतु तुमगांव या महासमुंद कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है । जिससे की उपभोक्ताओं को समय की बर्बादी के साथ ही अनावश्यक ही अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि जिले का एकमात्र औधोगिक क्षेत्र भी बिरकोनी वितरण केन्द्र के अंतर्गत आता है
विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी कार्यालय का उद्घाटन वर्ष 2017 में तत्कालीन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुवा था किंतु दुर्भाग्य की बात है की आज पर्यन्त तक कार्यालय में ताला लटका हुवा है । विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी में आज पर्यन्त तक नियमित स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुवा है l वर्तमान में वितरण केन्द्र तुमगांव के कनिष्ठ अभियंता को बिरकोनी कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । जो की हर समय उपलब्ध नहीं होते हैं । वितरण केन्द्र बिरकोनी में ना तो कार्यालयीन तथा ना ही तकनीकी स्टॉफ की नियुक्ति नहीं हुआ है। वितरण केन्द्र बिरकोनी का कार्य अकुशल ठेका श्रमिको के भरोसे चल रहा है । विद्युत वितरण केन्द्र बिरकोनी के अंतर्गत लगभग 7500 उपभोक्ता संख्या है । महोदय से निवेदन है जल्द से जल्द नियुक्ति करने का आदेश जारी करे

Comments
Post a Comment