35 फीट का रावण दहन होगा दसहरा मैदान में महासमुंद में अब तक सबसे बड़ा रावण जलेगा
महासमुंद। शहर में विजयादशमी को नया रावण भांठा में किया जाएगा 35 फिट के रावण का दहन। स्थानीय नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में दशहरा मैदान में दिजयदश्मी की तैयारी जोरों पर है। नगरपालिका परिषद ने विजयीदशमी के लिए 35 फीट रावण के पुतले के साथ आतिशबाजी की तैयारी की है। वहीं शहर के प्रसिद्ध दिशा नाट्य मंच के कलाकार विजयादशमी को राम रावण के वध का मंचन करेंगे।


Comments
Post a Comment