35 फीट का रावण दहन होगा दसहरा मैदान में महासमुंद में अब तक सबसे बड़ा रावण जलेगा




महासमुंद। 
शहर में विजयादशमी को नया रावण भांठा में किया जाएगा 35 फिट के रावण का दहन। स्थानीय नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में दशहरा मैदान में दिजयदश्मी की तैयारी जोरों पर है। नगरपालिका परिषद ने विजयीदशमी के लिए 35 फीट रावण के पुतले के साथ आतिशबाजी की तैयारी की है। वहीं शहर के प्रसिद्ध दिशा नाट्य मंच के कलाकार विजयादशमी को राम रावण के वध का मंचन करेंगे।


 


Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश