अवैद्य कबाड़ परिवहन पर कार्यवाही 17 लाख के कबाड़ के आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। आज अवैद्य कबाड़ परिवहन की सूचना पर खरियार रोड ओडिशा से महासमुन्द की ओर एक कबाडी गाडी आ रही है जिसमे चोरी की कबाड़ परिवहन पर पुलिस द्वारा अवैध कबाड के विरूध्द कार्यवाही करते हेतु NH -353फाॅरेस्ट नाका टेमरी के पास तेज रफ्तार से एक वाहन टाटा LFT 1512/ OD-17 T-1794 वाहन में भरा लोहे व टीना का समान 13780Kg कीमति करीब 1676800 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व थाना कोमाखान के इस्तगासा क्रमांक 06/2022मे अपराघ धारा 41(1+4)जौ.फो., /379 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया जिसे गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर महासमुंद भेजा गया।

Comments
Post a Comment