प्रदेश साहू संघ का 14 अक्टूबर से तीन दिवसीय सदभवना यात्रा कार्यक्रम महासमुंद में




महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा पूरे प्रदेश में क्रमसः सभी जिलों में सदभावना यात्रा किया जा रहा है। राजधानी रायपुर के अध्यक्ष टहल सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया जा रहा है आज 14 अक्टूबर से तीन दिन तक महासमुंद में यह यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए गुजरेगी साथ-साथ मतात्रण कये हुए ब्यक्तियों को अपने मूल धर्म मे वापस लिया जाएगा तथा सभी जाति के प्रमुखों की सम्मान किया जाएगा यह कार्यक्रम शुक्रवार को शाम 4 बजे शेर गांव में 5 बजे लोहिया चौक में सभा कर रात्रि विश्राम महासमुंद में रहेगा 15 को तुमगांव ,पटेवा, झलप, सांकरा होते हुये बसना में सभा, सरायपाली दुलरपानी में सभा पश्चात रात्रि विश्राम पिथौरा में करेंगे। 16 को पिथौरा में सभा करने के पश्चात तेन्दुकोना चौक से समापन करते हुए लालपुर छात्रावास में सभा का आयोजन तथा सर्व समाज प्रमुखों का सम्मन किया जाएगा जिसमे समाज के सभी प्रमुख सदस्य 14 अक्टूबर से 16 तक सम्मिलित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश