ब्राउन शुगर की तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार 2 लाख नकद बरामद


महासमुंद। हासमुंद जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है, पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है। सरायपाली थाना के तत्कालिन प्रभारी अनिल पालेश्वर हमराह स्टाफ द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान NH 53 चट्टीगिरोला मोड़ के पास एक व्यक्ति को पूछताछ तलासी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से ब्राउन शुगर बरामद हुवा छोटे-छोटे कागज के 28 पुड़िया ब्राउन शुगर वजनी कुल वजन 1 ग्राम 800 मिलीग्राम तथा 2 लाख रुपए एक नगद जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 21 ndps act का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में  अपराध क्रमांक 409/22, धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा जाना हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश