नवागत थाना प्रभारी कसडोल रितेश मिश्रा ने संभाला पदभार
गुणीराम साहू
कसडोल। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल अग्रवाल ने जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासनिक दृष्टि से जिलेभर के कई थाना प्रभारियों के तबादले किये है जिनमे कसडोल थाना प्रभारी तिवारी को भाटापारा स्थानान्तरण करते हुऐ भाटापारा ट्रैफिक थाना का प्रभार संभाल रहें निरीक्षक रितेश मिश्रा को एसपी ने कसडोल थाना की कमान सौंपा है। नवागत थाना प्रभारी रितेश मिश्रा बुधवार दिनांक 03/07/24 जुलाई को पदभार ग्रहण कर लिया मीडिया से चर्चा करते हुऐ थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर थानांतर्गत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा।
असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी साथ ही गलत गतिविधियों मे शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाही की जाएगी। अपराधों पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ- साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा, शराब जैसे अपराधो को पनपने नही दिया जाएगा। इस पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा।
इसके अलावा नवागत थाना प्रभारी ने स्पष्ट करते हुए कहा की थाना परिसीमन में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार हुआ तो किसी भी कीमत पर उन अवैध कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो थाना प्रभारी कसडोल पदस्थ के पहले भाटापारा ट्रैफिक, पुलिस थाना हथबंध,पुलिस लाईन बलोदाबाजार ,इनके पहले राजनांदगांव जिले सहित अन्य जगहो में सेवायें दे चुके है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में लेबर सरदारों को पनपने नही दिया जाएगा। साथ ही पलायन में पुलिस की कड़ी नजर रहेगीं।

Comments
Post a Comment