विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली


महासमुंद। नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला महासमुन्द के तत्वावधान में महासमुन्द नगर के समीप स्थित ग्राम खैरा के युवाओं द्वारा प्रवाह युवा मंडल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली ग्राम खैरा से प्रारंभ होकर महासमुन्द मुख्य मार्ग से होते हुए चौक चौराहे में उपस्थित समाजजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए ओवरब्रिज पर समाप्त किया गया।

प्रवाह युवा मंडल के अध्यक्ष भैरव प्रसाद पाल ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा किसाइकिल परिवहन का सामान्य, सस्ता, विश्वसनीय, एवं पर्यावरण अनुकूल साधन है। साइकिल चलाने से शारीरिक व्यायाम भी होता है, साथ ही स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है। जबतक आप साइकिल चलाने के लायक अपने आपको महसूस कर रहे हैं, कम से कम आधे घंटे तक साइकिल की सवारी करें। इससे आप अपने को तनावमुक्त रख सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश लोग समय को बचाव के लिए मोटरसाइकिल या फिर चार पहिया वाहन का उपयोग कर रहे हैं, जो समय के हिसाब से जरूरी है। फिर भी इस व्यस्ततम जिंदगी के बावजूद अगर आपको थोड़ी सी वक्त यह फिर समय मिलता है तो साइकिल की सवारी अवश्य करें। आज भी कई उम्र दराज लोग साइकिल से हाट बाजार करने जाते हैं ,और अत्यधिक सामान लेकर साइकिल से घर आ जाते हैं। इससे एक ओर जहां उनके साइकिल की सवारी से शरीर के पसीने निकलते हैं, जिसके कारण हट, प्रेशर इत्यादि बीमारी से यह दूर रखते हैं, वही दूसरी ओर थकान होने के कारण नींद भी अच्छी आती है। वरना जो इससे दूर है अधिकांश लोग नींद की गोलियां खाकर सोने को विवश रहते हैं। उपरोक्त अवसर पर ग्राम खैरा से राजा तारक, दुर्गेश विश्वकर्मा, प्रियांशू कन्नोजे, रोहित बघेल, योगेन्द्र साहू ,सोनू ,संदीप कन्दरा, लालू तारक, बिनु तारक एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन